#sadhanapathofficial
सृष्टि के सभी प्राणियों की एक ही मांग है।
ॐ !! वंदे गुरु परंपराम् !! ॐ
अज्ञानता में या ज्ञान से सृष्टि के सभी प्राणी एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं और वह है सुख की खोज अथवा आनन्द की प्राप्ति।
जब मनुष्य को प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिलता तो वह ओस की बूँदों से भी प्यास बुझाना चाहता है। जब तक संसारी (अज्ञानी) लोगों को आनन्द का स्थाई स्त्रोत नहीं मिलता तभी तक वह इन्द्रियों के सुखों को ही परमानन्द मानकर खुश होते रहते है लेकिन उनका आनन्द अस्थाई होने के कारण वह सदैव नये-नये सुखों की खोज में जीवन भर भटकते रहते हैं।
पूज्य गुरुदेव कहते है कि चींटी से लेकर ब्रम्हा पर्यन्त सभी को एक ही इच्छा है और वह है "सुख की प्राप्ति और दुःख को निवृत्ति" और इसका केवल एक ही उपाय है "स्वरुप (आत्मा) का ज्ञान ।
इसलिए वेद भगवान सभी साधनों की उपयोगिता व लाभ का उपदेश करके अन्त में सार संक्षेप में कहते है "ऋते ज्ञानात् न मुक्तिः' अर्थात ज्ञान (स्वरूप बोध) के बिना मुक्ति (दुःखों से छुटकारा) नहीं मिल सकता है। और इसका कोई दूसरा विकल्प या उपाय भी नहीं है, "नान्य: पन्था विद्यतेऽयनाय ॥ यजु० ३१। १८
चाहे सुन लो अभी इसे, चाहे जन्म अनेक।
है सब घट में एक ही ,आते नज़र अनेक !!.
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्ति:!!
Kindly follow, share, and support to stay deeply connected with the timeless wisdom of Vedanta. Your engagement helps spread this profound knowledge to more hearts and minds.
#vedantaphilosophy #AdiShankaracharya #advaita #advaitavedanta #hinduism #hindu #sanatan #sanatandharma #swamiparamanand #swamiparmanandgiri #yugpurush #swamiyugpurushswamiparmanandgiri #swami #sadhanapathofficial #insight #wise #wisdom #wisdomquotes #oneness #humanity #VedantaWisdom
#SpiritualJourney #DivineKnowledge
#SacredTeachings #InnerPeace #SelfRealization #TimelessWisdom
#ConsciousLiving #SpiritualAwakening
#EternalTruth #PathOfKnowledge #MindfulLiving #UniversalTruth